PARAM Computer-RSCIT

Move Forward With RSCIT - RKCL

RSCIT - “Rajasthan State Certificateof Information Technology” यह राजस्थान का सबसे लोकप्रिय Certificate है| यह राजस्थान में होने वाली सरकारी नौकरियों के लिए मान्य है| RSCIT वर्ष 2009 में राजस्थान सरकार की RKCL द्वारा प्रारंभ किया गया था|

Rajasthan Knowledge Corporation Limited राजस्थान सरकार द्वारा प्रवर्तित कंपनी है। इसका प्रधान कार्यालय जयपुर में स्थित है। RSCIT, RKCL का सबसे लोकप्रिय कोर्स है। RSCIT कंप्यूटर का बेसिक कोर्स हैं जिसे वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) राजस्थान सरकार द्वारा डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए जारी किया गया हैं|RSCIT की परीक्षा ऑफलाइन होती हैं इस परीक्षा में कंप्यूटर से सम्बंधित 35 प्रश्न होते हैं जिनके लिए 70 अंक निर्धारित हैं प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर का होता हैं और इस परीक्षा को पूरा करने के लिए 60 मिनिट का समय दिया जाता हैं|

महत्वपूर्ण बिंदु –
1- यह कम्प्युटर का बेसिक कोर्स है जिसे राजस्थान में करना अनिवार्य हो गया है और सरकारी नोकरी में आवेदन करने के लिए अनिवार्य योग्यता में शामिल है
2- यह कोर्स 5 वी पास के बाद किया जा सकता हैं|
3- आगामी सभी राजस्थान सरकारी नौकरियों मे इसे अनिवार्य कर दिया गया है|
4- इस कोर्स की अवधी 3 माह हैं|

प्रशिक्षण सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्णय : (Internal Assessment)

    1. जनवरी 2021 से मई 2021 तक के बैचों के लिए Online LMS Portal तथा RKCL Mobile App के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है  जिससे लर्नर घर बैठे बैठे अपना प्रशिक्षण ले सकता है| (RKCL Mobile App, Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है अथवा http://www.rkcl.in/mobileapp.php पर उपलब्ध QR Code Scan करके भी किया जा सकता है|
  1. 2. जनवरी 2021 से मई 2021 तक के RS-CIT बैचों के लिए Online Internal Assessment की सुविधा प्रारंभ कर दी गयी है | यह सुविधा फिलहाल सिर्फ Online LMS Portal पर ही उपलब्ध है लेकिन बहुत जल्दी इसे Mobile App में उपलब्ध करा दिया जाएगा इससे लर्नर घर बैठे बैठे अपना Internal Assessment पूरा कर सकता है|
  2. 3. ज्ञान-केंद्र अपने अपने लर्नर को घर बैठे प्रशिक्षित कर सकें एवं लर्नर की पढ़ाई से संबन्धित शंकाओ का समाधान कर सकें| इसके लिए कई निः शुल्क App उपलब्ध हैं| RKCL भी अपने स्तर से इस तरह के सॉफ्टवेर का यूजर मैन्युअल अथवा विडियो टुटोरिअल तैयार कर जल्द ही उपलब्ध कराएगा जिससे Lockdown अवधि में लर्नर के प्रशिक्षण में कोई दिक्कत न हो|  
  3. 4. RKCL अपने स्तर पर ज्ञान केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन मोड में RS-CIT/RS-CFA प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने की दिशा मे काम कर रहा है एवं आने वाले समय मे आपको इसके बारे मे अवगत करा दिया जाएगा|
  4. 5. किसी भी तरह के issue के लिए आप Support पर Ticket log कर सकते है |

 

कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते हुए प्रकोप के मददेनज़र सरकार द्वारा लिये गये सम्पूर्ण लॉकडाउन के महत्वपूर्ण निर्णय का पालन करना हम सभी के स्वयं, अपने परिवार, अपने समाज तथा राज्य एवं देश के हित में अत्यंत आवश्यक है| हम सभी मिलकर इस निर्णय का पालन करें, घर पर रहे और सुरक्षित रहें|

Rkcl More Courses

  • RS-CFA

    RS-CFA course will lead the Learner to a career path in Accounts & Finance industry. This course offers detailed understanding and hands on experience not only with Tally 9.0 but also with Tally.ERP 9.

  • RS-CEL

    RS-CEL This training shall benefit learners by ensuring widely used English language skill set value addition in their present academic component & consequently bridge the much prevalent Language Divide aka Opportunity Divide in the society.

  • Digital Saheli

    Digital Saheli is an elementary Computer Education course to empower women digitally started by RKCL in the year 2011. It has made more than 1 Lac female learners IT literate till date.